Monday, 30 September 2013

श्रीनाथ जी की हवेली ………….नाथद्वारा.

दोस्तों,
एक लम्बे अंतराल के बाद आज फिर उपस्थित हुं आप लोगों के सामने। आप सभी जानते ही हैं की मेरी घुमक्कड़ी का केन्द्र अक्सर धर्म स्थल ही हुआ करते हैं, और आज भी मैं आपलोगों को एक धार्मिक स्थल की ही सैर पर ले जा रहा हुं। चलिये आज हम चलते हैं भगवान श्रीकृष्ण के मनोहारी दर्शनों के लिये ……नाथद्वारा।
wallpaper_13543
जय श्रीनाथ जी – चित्र सौजन्य www.travelingbeats.com
नाथद्वारा के बारे में हम लोगों ने पहले से ही कई बार सुन रखा था और अब यहां जाने की इच्छा बलवती होती प्रतित हो रही थी, फ़िर एक बार घुमक्कड़ पर रितेश गुप्ता जी की नाथद्वारा की पोस्ट पढकर इस इच्छा को और हवा मिल गई।
मथुरा, व्रंदावन एवं वाराणसी कि यात्रा को सम्पन्न हुए कुछ ही समय हुआ था कि मन में फिर कहीं जाने की लालसा होने लगी। हमारे पड़ोस में एक परिवार है जो पुष्टिमार्गिय वैष्णव सम्प्रदाय से हैं और अक्सर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शनों के लिये नाथद्वारा जाते रहते हैं और वहां के बारे में बताते भी रहते हैं। अब चुंकि हमें भी अपने अगले डेस्टिनेशन के लिये कुछ निर्णय लेना ही था तो हमने सोचा कि क्यों न इस बार नाथद्वारा का ही रुख किया जाए, और वैसे भी नाथद्वारा हमारे घर से ज्यादा दुर नहीं है। बस ऐसा कुछ मन में चल ही रहा था, और फिर मैने गौर किया की कविता ने एक हफ़्ते में दो बार नाथद्वारा जाने की इच्छा जताई और बस ……..फिर क्या था मैनें फटाफ़ट दो घंटे में यात्रा योजना भी बना ली और आरक्षण भी करवा लिया।