Friday 23 December 2011

घर में सुख शांति स्थापित करने के 20 सरल उपाय - कविता भालसे


 इस पोस्ट के माध्यम से श्रीमती कविता भालसे जानकारी दे रही हैं कुछ महत्वपूर्ण उपायों के बारे में जिन्हें उपयोग में ला कर आप भी अपने घर में सुख शांति तथा सम्पन्नता ला सकते है.   

1. घर के लम्बे समय से पड़ा पुराना तथा अनुपयोगी सामान, रद्दी कागज़, पुराने कपड़े, टूटी फूटी मशीनरी जैसे घडी बंद घडी, टुटा फुट आइना, टूटी फोटो फ्रेम वगैरह की वजह से नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है जीससे घर में अशांति एवं कलह का माहौल बनता है अतः ऐसे सामान का समय समय पर निकास करते रहें. पुराणी धार्मिक पुस्तकें अगर नहीं पढ़ रहे हो तो नदी में प्रवाहित करें. आमतौर पर यदि कोई वास्तु पिछले एक वर्ष से उपयोग में नहीं रही है तो तुरंत उसका निकास करें.

2.
फर्श पर पोंछा लगाने से पहले बाल्टी के पानी में थोडा नमक दाल दें तथा उससे पोंछा लगायें और लगाने के बाद घर में अगरबत्ती या धूपबत्ती हर कमरे में जलाकर खिड़की दरवाजे बंद कर दें क्योंकि उस स्थान पर आपसे पहले कौन लोग तथा किन परिस्थितियों में रहते थे यह आपको नहीं मालूम होता है अतः स्थान के वातावरण शुद्धि तथा पवित्रता आवश्यक है.

3.
हर पूर्णिमा पर सुबह के समय हल्दी में थोडा पानी डालकर पेस्ट जैसा बनाकर उससे घर के मुख्य दरवाज़े / प्रवेश द्वार पर बनायें.
 

4.
हर पूर्णिमा पर सुबह के समय घर के मुख्य दरवाज़े / प्रवेश द्वार पर आम के ताजे पत्तों से बनाया हुआ तोरण बांधें.

5. दांपत्य कलह के निवारण के लिए स्फटिक के शिवलिंग पर प्रतिदिन नमः शिवाय मंत्र के उच्चारण के साथ दूध चढ़ाएं.

6. घर के प्रत्येक कमरे में शंख ध्वनि बजने से सुख शांति, रोग निवारण और महालक्ष्मी की कृपा होती है.
 

7.
स्फटिक शिवलिंग पर प्रतिदिन दूध से अभिषेक करने से चाहे जैसा भी गृह कलह हो, अशांति हो वह निश्चित रूप से दूर होगी. अभिषेक " नमः शंकराय मयस्कराय मंत्र के उच्चारण के साथ करें.

8बड़ा दक्षिणावर्ती शंख लेकर प्रतिदिन पूजा करने के बाद जल भर कर रख देंदुसरे दिन पूजा के बाद पहले उस संगृहीत जल को पुरे घर में छिटक दें इससे  केवल पाप का नाश होता है बल्कि गृह निवारण में भी सहायता मिलती है.
 
9. 13 की संख्या में गोमती चक्र लेकर शिव मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ाएं इससे नौकरी, स्थानांतरण, पदोन्नति आदि में सहायता मिलेगी तथा सम्बंधित बाधा दूर होगी. ये उपाय किसी को बताएं, बताने से मनोरथ पूर्ण नहीं होगा .
 

10. गायत्री मंत्र का ११ बार जाप करने से मानसिक शांति मिलती है.

11. हम जिस बिस्तर पर सोते हैं उसके निचे पुराना तथा अनुपयोगी सामान रखें, इससे भी अशांति का माहौल बनता है.

12. प्रतिदिन पूजा के दौरान कपूर जलाने से नकारात्मक उर्जा दूर होगी.
 
13गोमती चक्र स्वतः सिद्ध होते हैं,  बस उन्हें गंगा जल  धोकर धुप अगरबत्ती दिखाएँ और रखें.

14.  माँ लक्ष्मी की भरपूर कृपा पाने के लिए ग्यारह गोमती चक्र और ग्यारह लक्ष्मीकारक कौड़ियाँ लाल कपड़े में लपेट कर धन के स्थान पर रखें.
 
15लक्ष्मीनारायण मंदिर में पांच शुक्रवार पांच गोमती चक्र चढाने से आरती उन्नति के मार्ग खुल जायेंगे.
16इशान कोण में कचरा, धुल, गन्दगी, बिलकुल रहने दें क्योंकि यह दिशा भगवान् शिव की होती है अतः हर कमरे के ईशान कोण का विशेष ध्यान रखें.
17. 11 गोमती चक्र को लाल सिन्दूर की डिब्बी में रख कर घर में रखें, घर में सुख शान्ति रहेगी.

18घर में लाफिंग बुद्धा रखें पर वो किसी के द्वारा गिफ्ट किया हुआ होना चाहिए तथा घर में उसका मुंह हमेशा मुख्य दरवाजे की ओर होना चाहिए.
 

19. गोमती चक्र चुनते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें की वे बड़े साइज़ के हों तथा पूर्ण हों (खंडित बिलकुल हों).

20. ऊपर लिखे सारे उपाय का प्रयोग करते समय एक बात का विशेष ख्याल रखें की इन्हें किसी भी अन्य व्यक्ति को बताएं क्योंकि आपकी ख़ुशी में खुश होने वाले लोग दुनिया में कम ही होते हैं तथा उन्हें पहचानना मुश्किल होता है.
                                                                          हार्दिक शुभकामनाओं के साथ - कविता भालसे

7 comments:

  1. contratulations
    pl guide us
    hindumedia@yahoo.com

    ReplyDelete
  2. गोमती चक्र एवं लक्ष्मी कौड़ी कहाँ मिलेंगे

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  5. अरविंद ज्योतिष किसी भी प्रकार की समस्या हो आप हमे कोल कर सकते हो जैसे कि लव मैरिज विदेश यात्रा सौतन वा दुश्मन से छुटकारा कारोबार नोकरी व्यापार शीघ्र विवाह या फिर पति-पत्नी प्रेमी-प्रेमिका मे कोई अनवन रहती हो या फिर आप के घर मे कोई बीमार रहता हो आप हमे कोल कर सकते हो अरविंद ज्योतिष मोबाइल नंबर 09970992037 (24) घन्टे सेवा उपलब्ध हम आप लोगो से वादा करते हे की आप लोगो का काम (11) से (24) घन्टे के अन्दर पूरा करके दिया जाएगा हम कहते नही करके दिखाते हे भाईयो और बहनो को सूचित किया जाता है की कही भी पैसा फसाने से पहले एक बार जरुर कोल करे हम आप लोगो को उचित रास्ता देंगे और फ्री सलाह भी देगे अरविंद ज्योतिष मोबाइल नंबर 09970992037 इस साइट पर लिखा हुआ इस्तेमाल करने से पहले एक बार जरुर कोल करे हम आप लोगो को उचित रास्ता देंगे और फ्री सलाह भी देगे अरविंद ज्योतिष मोबाइल नंबर 09970992037

    ReplyDelete
  6. अरविंद ज्योतिष किसी भी प्रकार की समस्या हो आप हमे कोल कर सकते हो जैसे कि लव मैरिज विदेश यात्रा सौतन वा दुश्मन से छुटकारा कारोबार नोकरी व्यापार शीघ्र विवाह या फिर पति-पत्नी प्रेमी-प्रेमिका मे कोई अनवन रहती हो या फिर आप के घर मे कोई बीमार रहता हो आप हमे कोल कर सकते हो अरविंद ज्योतिष मोबाइल नंबर 09970992037 (24) घन्टे सेवा उपलब्ध हम आप लोगो से वादा करते हे की आप लोगो का काम (11) से (24) घन्टे के अन्दर पूरा करके दिया जाएगा हम कहते नही करके दिखाते हे भाईयो और बहनो को सूचित किया जाता है की कही भी पैसा फसाने से पहले एक बार जरुर कोल करे हम आप लोगो को उचित रास्ता देंगे और फ्री सलाह भी देगे अरविंद ज्योतिष मोबाइल नंबर 09970992037 इस साइट पर लिखा हुआ इस्तेमाल करने से पहले एक बार जरुर कोल करे हम आप लोगो को उचित रास्ता देंगे और फ्री सलाह भी देगे अरविंद ज्योतिष मोबाइल नंबर 09970992037

    ReplyDelete
  7. अरविंद ज्योतिष किसी भी प्रकार की समस्या हो आप हमे कोल कर सकते हो जैसे कि लव मैरिज विदेश यात्रा सौतन वा दुश्मन से छुटकारा कारोबार नोकरी व्यापार शीघ्र विवाह या फिर पति-पत्नी प्रेमी-प्रेमिका मे कोई अनवन रहती हो या फिर आप के घर मे कोई बीमार रहता हो आप हमे कोल कर सकते हो अरविंद ज्योतिष मोबाइल नंबर 09970992037 (24) घन्टे सेवा उपलब्ध हम आप लोगो से वादा करते हे की आप लोगो का काम (11) से (24) घन्टे के अन्दर पूरा करके दिया जाएगा हम कहते नही करके दिखाते हे भाईयो और बहनो को सूचित किया जाता है की कही भी पैसा फसाने से पहले एक बार जरुर कोल करे हम आप लोगो को उचित रास्ता देंगे और फ्री सलाह भी देगे अरविंद ज्योतिष मोबाइल नंबर 09970992037 इस साइट पर लिखा हुआ इस्तेमाल करने से पहले एक बार जरुर कोल करे हम आप लोगो को उचित रास्ता देंगे और फ्री सलाह भी देगे अरविंद ज्योतिष मोबाइल नंबर 09970992037

    ReplyDelete

अनुरोध,
पोस्ट पढने के बाद अपनी टिप्पणी (कमेन्ट) अवश्य दें, ताकि हमें अपने ब्लॉग को निरंतर सुधारने में आपका सहयोग प्राप्त हो.